महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बीच स्थित पैराडाइस होटल में एक इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. यह रैकेट दिल्ली से ऑपरेट हो रहा था और इसमें विदेशी लड़कियों को शामिल किया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की.
जानकारी के अनुसार होटल को ढाई लाख रुपये प्रति माह किराए पर लिया गया था. यहां रूस, उज्बेकिस्तान सहित अन्य देशों की लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों को सेवा देने की पेशकश की जाती थी.
होटल में एक इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
नागपुर पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने एक पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर होटल भेजा. उसने पहले 2000 रुपये जमा किए और बाद में उज्बेक लड़की को बुलाने के लिए 5500 रुपये और होटल का अलग से बिल चुकाया.
इसके बाद जैसे ही विदेशी लड़की कमरे में भेजी गई, पुलिस ने टीम के साथ होटल में छापा मार दिया. मौके से उज्बेकिस्तान की 23 वर्षीय युवती को बचाया गया और रैकेट चला रही महिला रश्मि आनंद खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने कई विदेशी लड़कियों का रेस्क्यू किया
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह रैकेट दिल्ली से कृष्ण कुमार उर्फ राधे देशराज चला रहा था. वह अलग-अलग देशों की लड़कियों को टूरिस्ट वीजा पर भारत बुलाकर विभिन्न राज्यों में भेजकर वेश्यावृत्ति करवाता था. फिलहाल कृष्ण कुमार फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. rescued युवती को रेस्क्यू किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.