scorecardresearch
 

तूफान ने रोकी शादी, मुस्लिम दुल्हन के स्टेज पर हिंदू वधू ने पहनाई जयमाल, पुणे में एकता की अनोखी मिसाल

पुणे के वानवडी में बारिश के कारण एक हिंदू जोड़े की शादी में बाधा आई. इसी दौरान पास ही चल रहे मुस्लिम रिसेप्शन ने मदद का हाथ बढ़ाया और अपना हॉल हिंदू शादी के लिए उपलब्ध कराया. करीब एक घंटे तक शादी की रस्में उसी मंच पर पूरी हुईं और दोनों समुदायों के लोग एक साथ भोजन कर आपसी सौहार्द का संदेश दे गए.

Advertisement
X
 बारिश से बिगड़ी शादी की तैयारी, मुस्लिम परिवार ने दिया मंडप
बारिश से बिगड़ी शादी की तैयारी, मुस्लिम परिवार ने दिया मंडप

पुणे के वानवडी इलाके में मंगलवार शाम एक हिंदू जोड़े की शादी बारिश के कारण बिगड़ गई. संस्कृती कवाडे और नरेंद्र गलांडे की शादी शाम 7 बजे के करीब एक खुले लॉन में होनी थी, लेकिन ऐन मौके पर तेज बारिश ने मंडप को भीगाकर पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दी.

इसी दौरान पास ही एक मुस्लिम परिवार का रिसेप्शन नजदीकी हॉल में चल रहा था. हिंदू परिवार के कुछ बुजुर्गों ने जब मदद की गुहार लगाई तो मुस्लिम परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपना स्टेज करीब एक घंटे के लिए दे दिया.

हिंदू और मुस्लिम जोड़े ने शादी का स्टेज साझा किया

दुल्हन के रिश्तेदार शांताराम कवाडे ने बताया कि दोनों समुदायों के सहयोग से शादी की रस्में पूरी हुईं. मंगलाष्टक और पारंपरिक विधियों के साथ विवाह संपन्न हुआ.

इस शादी के बाद दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर खाना खाया. यह नजारा आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल बन गया. जिस समय समाज में अक्सर धर्म को लेकर तनाव की खबरें आती हैं, ऐसे उदाहरण लोगों को एक साथ रहने का रास्ता दिखाते हैं.

हिंदू जोड़े की शादी बारिश के कारण बिगड़ गई

Advertisement

बारिश भले ही एक शादी को बाधित कर गई, लेकिन इस मदद ने एक नया रिश्ता बना दिया. पुणे में इस घटना को लेकर लोगों में सकारात्मक चर्चा हो रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement