मुंबई के सांताक्रूज ईस्ट इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही एक 29 साल की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक यह घटना सांताक्रूज ईस्ट के शास्त्री नगर, कालिना इलाके की है. मृतका की पहचान नेहा मिश्रा के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक नेहा मिश्रा ने रविवार रात अपने मायके में फांसी लगाकर जान दी.
महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि नेहा की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. लेकिन वह पिछले कुछ समय से अपने मायके में ही रह रही थी. रविवार रात उसकी मां मंदिर गई हुई थी. जब मां वापस लौटी तो उसने देखा कि नेहा फंदे से लटकी हुई है.
मां की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची वाकोला पुलिस ने नेहा को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वाकोला पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है. परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. नेहा की मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)