महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में लगातार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी किए हैं और अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है.
सुबह 10 बजे के आसपास बारिश की तेजी कम हो गई, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. मुंबई में मई महीने में बारिश ने 107 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में भरा पानी
मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो मौजूदा वक्त में वर्ली से आरे कॉलोनी तक चलती है. पानी भरने की वजह से अब अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेनें ग्लैक्सो स्टेशन से वर्ली से एक स्टेशन आगे आरे कॉलोनी तक चल रही हैं.

सायन इलाके के गांधी मार्केट में सड़कों पर पानी भरा गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में आज के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शहर में येलो अलर्ट रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 26 मई को मुंबई पहुंच गया है, जबकि सामान्य तौर पर मॉनसून 11 जून को मुंबई पहुंचता है. इस तरह, मॉनसून मुंबई में सामान्य से 16 दिन पहले पहुंच गया है. यह 2001-2025 की अवधि के दौरान मुंबई में सबसे पहले मॉनसून के पहुंचने का संकेत है."

नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन इलाके में सबसे ज्यादा बारिश
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, शहर में नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन (104 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसके बाद ए वार्ड ऑफिस (86 मिमी), कोलाबा पंपिंग स्टेशन (83 मिमी) और नगर निगम मुख्यालय (80 मिमी) का स्थान रहा. शहर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और यातायात बाधित हो रहा है.
मुंबई के आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है.

दादर, परेल, कुर्ला के निचले इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश का असर देखने को मिला. बारिश की वजह से ट्रेन और फ्लाइट दोनों ही शेड्यूल प्रभावित हुए हैं. 25 मई को सुबह 8 बजे से 26 मई को सुबह 8 बजे तक शहर में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई, पूर्वी उपनगरों में 19 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई.
हवाई यात्रा के लिए गाइडलाइन्स
बारिश की वजह से फ्लाइट सेवाएं देने वाली कंपनियों ने कस्टमर्स के लिए एडवाजरी जारी की है. स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मुंबई में खराब मौसम (भारी बारिश) की वजह से सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से गुजारिश है कि वे http://spicejet.com/#status के जरिए से अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करते रहें."
इसके अलावा, एयर इंडिया ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है, "बारिश और आंधी की वजह से मुंबई में फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है. यात्रा का अनुभव सहज बनाने के लिए हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."
रेल सेवाएं प्रभावित, यात्री कर रहे शिकायत
(एजेंसी के इनपुट के साथ)