PM Modi To Inaugurate New Metro Lines: मुंबईकरों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिनके चलते शहर में सफर करना आसान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 19 जनवरी को मुंबई की दो नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने इन मेट्रो लाइन की नींव साल 2015 में रखी थीं. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के चलते कल मुंबई मेट्रो 1 की सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
जानकारी के मुताबिक, कल शाम 05:45 से शाम साढ़े सात बजे तक मुंबई मेट्रो 1 की सेवाएं बंद रहेंगी. मुंबई मेट्रो 1 प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो इसी के अनुसार अपनी यात्रा प्लान करें. बता दें, मुंबई मेट्रो 1 वरसोवा से घाटकोपर के बीच दौड़ती है. मेट्रो की इन दो लाइन की शुरुआत से दहिसर से डीएन नागर और अंधेरी से दहिसर तक के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
पीएम मोदी मेट्रो लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन करेंगे. इस प्रोजेक्ट को 12,600 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. मेट्रो लाइन 2ए दहिसर ईस्ट से डीएन नागर को जोड़ेगी. ये मेट्रो लाइन करीब 18.6 किलोमीटर लंबी है. इस येलो लाइन पर चलने वाली मेट्रो से दहिसर ईस्ट से डीएन नागर आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा.
इसके अलावा, मेट्रो 7 (रेड लाइन) अंधेरी ईस्ट से दहिसर ईस्ट को जोड़ेगी. इसकी लंबाई करीब 16.5 किलोमीटर है. बता दें, येलो और रेड लाइन पर दौड़ने वाली ये दोनों ही नई मेट्रो भारत में बनाई गई हैं. कल मुंबई पहुंच कर पीएम मोदी कई प्रोजेक्टस का उदघाटन करेंगे. मोदी उद्धव ठाकरे के घर के पास एक रैली भी करेंगे. मातोश्री के सामने मोदी के बड़े कट आउट लगा दिए गए हैं.
पीएम के दौरे के एलान के बाद बीएमसी चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. पिछली मार्च से बीएमसी चुनाव ड्यू हैं. बीएमसी पर सालों काबिज रही शिवसेना से इस बार इसे छीनने के लिए बीजेपी हर जुगत लगने को तैयार है.