scorecardresearch
 

महिला का रेलवे ट्रैक पर कट गया पैर, रिवर्स में ट्रेन चलाकर लोको पायलट ने बचाई जान

मुंबई में एक महिला की जिंदगी बचाने के लिए लोकल ट्रेन को पीछे करना पड़ा. तब जाकर उसकी जान बच पाई. हालांकि, हादसे में महिला के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि स्टेशन में ट्रेन प्रवेश करते ही महिला फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई. तक तक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर चुकी थी.

Advertisement
X
रेलवे ट्रैक पर पड़ी महिला
रेलवे ट्रैक पर पड़ी महिला

मुंबई के  बेलापुर स्टेशन पर  सोमवार को ट्रेन के इंतजार में खड़ी एक महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और स्टेशन के बीच से होती हुई पटरी के बीचोंबीच पहुंच गई. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को पीछे चलाकर ले गए. तब जाकर महिला को निकाला गया और उसकी जान बच पाई.

मिली जानकारी के अनुसार पनवेल से ठाणे जाते समय बेलापुर सीबीडी रेलवे स्टेशन ट्रेन के इंतजार में खड़ी एक महिला का पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी. इसी बीच ट्रेन का पहला महिला कोच उनके पास से गुजर गया.  इससे यात्रियों और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. तभी रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को पीछे हटवाया. तब जाकर महिला की जान बच पाई. लेकिन महिला के दोनों पैर नहीं बचाये जा सके.

महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन
बताया जाता है कि पनवेल से ठाणे जाने वाली ट्रेन बेलापुर स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली थी. वहां ट्रेन के इंतजार में एक महिला खड़ी थी.  जब ट्रेन आ रही थी तो 50 वर्षीय एक महिला फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी. तब तक ट्रेन अंदर घुस चुकी थी और महिाल के ऊपर से गुजर गई.

Advertisement

अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज
जब तक महिला बचने के लिए कुछ कर पाती, तब तक  ट्रेन उनके दोनों पैर को रौंदते हुए गुजर गई थी. इसके बाद महिला को बचाने के लिए ट्रेन को पीछे किया गया.  बाद में घायल अवस्था में महिला को पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement