मुंबई में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. मुंबई के कला चौकी इलाके के अभ्युदय नगर में मिलन इंडस्ट्रियल एस्टेट में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए 5 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है. इसके साथ ही एक एम्बुलेंस और एक क्विक रिस्पांस व्हीकल भी घटनास्थल पर पहुंच गया है. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं आग पर काबू पाने की कवायद जारी है.
Mumbai: A level-II fire has broken out at Milan Industrial Estate, Abhyudaya Nagar in Kala Chowky locality. 5 fire tenders, one ambulance, one Quick Response Vehicle is present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/LEy15Dx6XJ
— ANI (@ANI) February 7, 2020
नदी में लगी थी आग
वहीं, बीते दिनों असम के डिब्रूगढ़ की एक नदी में आग लग गई थी. तेल पाइप लाइन फटने की वजह से तेल पानी की सतह पर आ गया और उसमें आग लग गई थी. देखते ही देखते आग के शोले आसमान छूने लगे. धुएं के गुबार से आसपास का इलाका काला पड़ गया था. इस नदी से होकर ऑयल इंडिया लिमिटेड की पाइप लाइन गुजरती है. उसमें ये आग तीन दिन से आग लगी हुई थी. इस आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.
ये भी पढ़ें- मुंबई बाग में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन, 300 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज
कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने ध्यान दिया कि नदी में पिछले 3 दिन से आग लगी हुई है, फिर जब आग नहीं बुझती दिखी तो लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय जिला प्रशासन को दी. हालांकि प्रशासन की ओर से आग बुझाने और स्थिति को काबू में लेने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय लोग इस घटना से बेहद डरे हुए थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस रोकने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी
वहीं, मुंबई में कुर्ला पश्चिम के माहताब बिल्डिंग में 24 जनवरी को भीषण आग लग गई थी. एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना पर मौके पर दमकल विभाग की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस बल भी भारी संख्या में पहुंचे थे.