देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में आग लगने की घटना सामने आई है. एम्स के Cardio-Thoracic Science सेंटर में शनिवार को आग लग गई. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां लगाई गईं. आग पर काबू पा लिया गया है.
Delhi: A fire has broken out at AIIMS’ Cardio-Thoracic Sciences Centre. No casualties have been reported yet. 10 fire tenders are present at the spot. Fire has been brought under control. More details awaited. pic.twitter.com/N51qYYEqxl
— ANI (@ANI) February 1, 2020
एम्स के सीएन सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर एक लेबोरेटरी में आग लग गई थी. यह घटना शाम 5 बजे की है. एम्स के फायर डिविजन, सिक्योरिटी और दिल्ली फायर सर्विस ने इस पर नियंत्रण पा लिया. इस घटना में किसी जानमाल की हानि नहीं हुई. हालांकि एहतियात के तौर पर मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. आग बुझने के बाद मरीजों को उनके वॉर्ड में वापस लाया जा रहा है.
कुछ दिन पहले एम्स की दूसरी मंजिल पर टीचिंग ब्लॉक में आग लगी थी. जिसके बाद आग तेजी से पांचवीं मंजिल पर पहुंच गई. हालांकि, अस्पताल से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. एम्स प्रशासन के अनुसार, कुछ फैकल्टी कक्षाओं के साथ कुछ अन्य प्रयोगशालाएं आग लगने के कारण नष्ट हो गईं. पिछले साल एम्स में आग की कई घटनाएं सामने आई थीं. इस कारण एम्स प्रशासन ने एमबीबीएएस काउंसलिंग की तारीख भी बढ़ा दी थी.