मुंबई में कुर्ला पश्चिम के माहताब बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. दरअसल एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची.
सही वक्त पर दमकल की गाड़िया आ जाने की वजह से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस बल भी भारी संख्या में पहुंचे थे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक किसी वजह से सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए.
आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने लगी. इस बिल्डिंग में किसी बड़े हादसे की बात अब तक सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी: घर में लगी आग, एक ही परिवार के दो बच्चों की झुलसकर मौत
#UPDATE Mumbai: The fire that broke out due to a cylinder blast in Mehtab CHS building in Kurla West, has been brought under control. https://t.co/SilLtmsEQr
— ANI (@ANI) January 24, 2020
हादसे में कोई घायल नहीं
आग लगने की वजह से कितनी क्षति पहुंची है, इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. दावा किया जा रहा है कि सही वक्त पर आग बुझा लेने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
धमाकों से दहला इलाका
स्थानीय लोगों का दावा है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी. आग लगने के बाद इलाके में ब्लास्ट की आवाजें सुनी जा रही थीं. लोगों का कहना है कि पहले सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिसके बाद बिल्डिंग में आग लग गई. इस आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के ह्यूस्टन में जोरदार धमाका, कई किमी दूर तक सुनाई दी गूंज