मुंबई के बायकुला के लकड़ी मार्केट में बुधवार तड़के आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
Mumbai: A fire has broken out in a timberyard at Santa Sawta Marg in Mustafa Bazaar of Mazgaon, in Byculla. 8 fire tenders present at the spot. More details awaited. #Maharashtra
— ANI (@ANI) August 27, 2019
आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है, इसके बाद सर्च किया जाएगा कि अंदर कोई राह तो नहीं गया. अभी तक किसी के मिसिंग या घायल होने की खबर नहीं है. आग को बुझाने के लिए मौके पर कुल 8 फायर फाइटर और 10 वाटर टैंकर का उपयोग किया गया.