मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार की रात आईपीएल मुकाबले पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान माणिकचंद कृपाशंकर मौर्य के रूप में हुई है, जो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहा था.
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच यूनिट-11 को एक गुप्त सूचना मिली थी कि माणिकचंद मौर्य नाम का आरोपी आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी में शामिल है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. वह सट्टेबाजी के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा था.
पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टेबाजी में उपयोग किए जा रहे मोबाइल फोन को जब्त किया है. मोबाइल की जांच में कई ऐसे स्क्रीनशॉट मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह सक्रिय रूप से सट्टेबाजी में शामिल था. इस दौरान की गई पूछताछ में माणिकचंद ने अफसरों के सामने स्वीकार किया कि उसे वेबसाइट का यूजर आईडी और पासवर्ड एक अन्य देव सिंह नाम के व्यक्ति से मिला था.
यह भी पढ़ें: जयपुर: सट्टा संचालकों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, गिरफ्तार आरोपियों की निकाली परेड
क्राइम ब्रांच को शक है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, बल्कि एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का हिस्सा हो सकता है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि देव सिंह कौन है, और इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि सट्टेबाजी के लिए कौन-कौन सी अन्य वेबसाइटों और ऐप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मुंबई पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी के जरिए उन्हें एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी सिंडिकेट का सुराग मिला है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान इस तरह की गतिविधियां काफी आम हो गई हैं, जिस पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है.