scorecardresearch
 

मुंबईः सी लिंक पर चील को बचाने में गई जान, टैक्सी की टक्कर से हवा में उछल गए 2 लोग, Video

मुंबई के वर्ली सी लिंक पर हुए हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टैक्सी की टक्कर के बाद दोनों हवा में उछल गए.

Advertisement
X
सामने आया हादसे का सीसीटीवी फुटेज
सामने आया हादसे का सीसीटीवी फुटेज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुरानी बताई जा रही है मुंबई की घटना
  • चील को बचाने के लिए उतरे थे मृतक

मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. मुंबई के वर्ली थाने की पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. घटना पुरानी बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर एक टैक्सी ने दो लोगों को टक्कर मार दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि टैक्सी के टक्कर मारने के बाद दोनों लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे. इस हादसे में अमर मनीष जरीवाला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि अमर मनीष जरीवाला पशु-पक्षियों को लेकर काफी संवेदनशील थे और यही संवेदनशीलता उनके लिए जानलेवा बन गई. अमर ने बांद्रा वर्ली सी लिंक पर अपनी ही कार से जख्मी एक चील को बचाने के लिए गाड़ी रुकवाई थी. अमर मनीष जरीवाला ने अपनी कार रुकवाई और ड्राइवर श्याम सुंदर कामत के साथ चील को बचाने के लिए नीचे उतरे.

अमर और उनके चालक नीचे उतरे थे कि तभी दूसरी लेन में आ रही एक टैक्सी ने टक्कर मार दी. टैक्सी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमर और चालक श्याम सुंदर, दोनों ही हवा में उछल गए और टैक्सी के आगे निकलने के बाद सड़क पर गिर पड़े. अमर मनीष जरीवाला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब वर्ली थाने की पुलिस ने टक्कर मारने वाले टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि अमर मनीष जरीवाला पीएनसी रोड स्थित एक सोसाइटी में रहते थे. वे किसी काम से मालाड जा रहे थे. मलाड जाने के लिए अमर ने सी लिंक का रास्ता चुना था.

 

Advertisement
Advertisement