scorecardresearch
 

मुंबई: अचानक ढह गया चार मंजिला मकान का हिस्सा, 1 की मौत, 5 घायल

मामला मुंबई के बांद्रा में स्थित बहरामबाग इलाके का है, जहां एक 4 मंज़िला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया, इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 और लोग घायल हो गए. ये हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब रज़्ज़ाक चॉल की एक इमारत का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांद्रा में चार मंजिला मकान का एक हिस्सा ढहा
  • 28 वर्षीय युवक की हो गई मौत
  • 5 लोग घायल हैं, हालत स्टेबल है

मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, वैसे में एक चार मंजिला मकान का एक हिस्सा गिर जाने से एक नौजवान लड़के की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य लोग घायल हैं. मामला मुम्बई के बांद्रा में स्थित बहरामबाग इलाके का है, जहां एक 4 मंज़िला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया, इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 और लोग घायल हो गए. ये हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब रज़्ज़ाक चॉल की एक इमारत का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया.

इलाके के विधायक जीसान सिद्दीकी के मुताबिक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी, इसके साथ ही पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. क्षेत्र में बारिश होने के चलते फायर ब्रिगेड के जवानों को मलबा हटाने में परेशानी हो रही है.

मुंबई में फिर होगा लाइट्स, कैमरा, एक्शन लेकिन नए नियमों का रखना होगा ध्यान

मुंबई फायर ब्रिगेड के द्वारा मुस्तैदी से काम किया गया. फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल से 11 लोगों को रेस्क्यू कर लिया. अन्य 6 लोगों को स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही रेस्क्यू करा लिया था. जिस युवक की इस दौरान मौत हो गई उसका नाम रियाज अहमद है, उसकी उम्र महज 28 थी, मकान की दीवार ढहने से उसकी मौत हो गई है.

Advertisement

बाकी जो कुछ लोग घायल हुए हैं उनकी हालत स्टेबल है, हालांकि चोट उन्हें भी आईं हैं. इनके नाम नूरल हक हैदर अली सैय्यद (21), सलमान अतीक खान (24), राहुल मोहन खोट (22), रोहन मोहन खोट (22), लता मोहन खोट (48).

Advertisement
Advertisement