scorecardresearch
 

मुंबई में फिर होगा लाइट्स, कैमरा, एक्शन लेकिन नए नियमों का रखना होगा ध्यान

राज्य सरकार ने महाराष्ट्र को 5 फेज में अनलॉक करने का प्लान तैयार किया है. लॉकडाउन में ढील संक्रमण दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर तय होगी. जिन जिलों में संक्रमण दर कम है वहां पहले फेज से ही रियायतें मिलनी शुरू हो जाएंगी.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में पांच फेज में होगा अनलॉक
  • शूटिंग को लेकर अनलॉक नियमों का करना होगा पालन

कोरोना मामलों में सुस्ती को देखते हुए सोमवार से महाराष्ट्र में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. यानी बाकी राज्यों की तरह अब महाराष्ट्र भी धीरे-धीरे खुलने वाला है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो बॉलीवुड को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को स्पेशल मीटिंग की. जूम मीटिंग के जरिए सीएम उद्धव ठाकरे शूटिंग शुरू करने को लेकर चर्चा की.

बैठक में सीएम उद्धव ने यहा स्पष्ट किया कि रेगुलर शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं की जा सकती. फिलहाल कुछ शूटिंग तय समय में बायो बबल के साथ  जैसा मुंबई अनलॉक में प्रस्तावित है उसके हिसाब से ही होगी. मुंबई लेवल थ्री में आती है और शूटिंग की अनुमति सीमित समय, कम लोगों और बायो बबल के साथ ही दी गई है. वहीं बैठक में कहा गया कि एपिसोड पूरा करने के लिए रेगुलर शूटिंग की टाइमिंग 12 घंटे की होती है. नए नियमों से टीवी सीरियल्स के टेलीकास्ट पर असर पड़ेगा. इसलिए अपील की गई कि सुबह के सात से शाम के सात बजे तक शूटिंग शिफ्ट की अनुमति दी जाए. हालांकि यह अपील अभी सीएम उद्धव के पास लंबित है.

सीएम उद्धव ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगले दो महीने में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोगों का वैक्सीनेशन हो जाना चाहिए. अब नई गाइडलाइंस के मुताबिक प्रोड्यूसरों के पास विकल्प है कि वे मुंबई में सीमित समय और बायो बबल के साथ शूटिंग कर सकते हैं. वहीं, मुंबई के बाहर गुजरात, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान में होने वाली शूटिंग अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है. हालांकि यह प्रोड्यूसर पर है कि वे मुंबई के बाहर शूटिंग करते हैं या फिर मुंबई में नए नियमों का पालन करते हुए शूटिंग करते हैं.

Advertisement

बता दें कि इस बैठक में FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज) और प्रोड्यूसर की सारी बॉडीज के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में विचार किया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कैसे और किन नियमों को ध्यान में रखते हुए मुंबई में फिर से फिल्मों, सीरियल्स, विज्ञापन और वेब शोज शुरू किए जाएं. 

बता दें, राज्य सरकार ने महाराष्ट्र को 5 फेज में अनलॉक करने का प्लान तैयार किया है. लॉकडाउन में ढील संक्रमण दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर तय होगी. जिन जिलों में संक्रमण दर कम है वहां पहले फेज से ही रियायतें मिलनी शुरू हो जाएंगी, लेकिन जहां संक्रमण दर ज्यादा है वहां आखिरी लेवल तक लॉकडाउन जैसी सख्तियां ही लागू रहेंगी. 

और पढ़ें- चार जिलों को छोड़ कोरोना कर्फ्यू मुक्त हुआ UP, नोएडा में कल से खुलेंगे बाजार

राज्य सरकार की ओर से अनलॉक की गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. लेकिन ये अनलॉक संक्रमण दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर जिले के अधिकारी लागू करेंगे. जिन जिलों में संक्रमण दर कम होगी, वहां पहले जैसी छूट मिलेगी, लेकिन जहां ज्यादा संक्रमण दर होगी, वहां अब भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां ही रहेंगी.
 

 

Advertisement
Advertisement