scorecardresearch
 

सांसद को एयरपोर्ट पर छोड़ जेट एयरवेज ने भरी उड़ान, बाद में दी ये सफाई

सांसद शेट्टी का कहना है कि अब तक वो गायकवाड़ मामले में सांसद को ही ग़लत मानते रहे लेकिन आज एयरलाइंस ने उनके साथ बिना किसी गलती के जो बर्ताव किया है उससे यह लगता है कि गायकवाड़ ने जो किया, वह सही था.

Advertisement
X
सांसद राजू शेट्टी ने लगाया आरोप
सांसद राजू शेट्टी ने लगाया आरोप

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था, लेकिन अब महाराष्ट्र के ही एक सांसद और स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता राजू शेट्टी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. लेकिन इस बार मामला सांसद की नहीं बल्कि जेट एयरवेज की लापरवाही का है जिसकी शिकायत सांसद महोदय ने नागर विमानन मंत्रालय और उपभोक्ता अदालत में करने का फैसला किया है.

दरअसल बुधवार सुबह जेट एयरवेज की फ्लाइट से सासंद राजू शेट्टी को मुंबई से दिल्ली आना था लेकिन एयरलाइंस ने उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़कर ही उड़ान भर ली. राजू शेट्टी का कहना है कि सुबह 6 बजे बजे की फ़्लाइट के लिए वह 4 बजे एयरपोर्ट पहुंच गए थे, उन्होंने दिल्ली जाने के लिए बोर्डिंग पास भी लिया था, तब उड़ान में एक घंटे का समय था, इसलिए वह लाउंज में बैठे थे. जब 20 मिनट पहले वह बोर्डिंग के लिए गए तब एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उन्हें बोर्डिंग बंद होने की जानकारी दी.

Advertisement

बिना रसीद के 2 हजार रुपए ज्यादा वसूले
राजू शेट्टी को संसदीय समिति की अहम बैठक के लिए दिल्ली आना था लिहाज़ा उन्होंने अधिकारियों को जब अपनी समस्या बताई तो उन्हें 7 बजे की फ्लाइट का टिकट दिया गया, लेकिन इसके लिए उनसे 2 हजार रुपए ज्यादा लिए गए. शेट्टी ने यह पेमेंट कार्ड से किया, लेकिन जेट एयरवेज की ओर से उन्हें रसीद तक नहीं दी गई.

सांसद शेट्टी का कहना है कि अब तक वो गायकवाड़ मामले में सांसद को ही ग़लत मानते रहे लेकिन आज एयरलाइंस ने उनके साथ बिना किसी गलती के जो बर्ताव किया है उससे यह लगता है कि गायकवाड़ ने जो किया, वह सही था.

कंपनी की सफाई
पूरे मामले पर जेट एयरवेज ने भी बयान जारी किया है. कंपनी का कहना है कि राजू शेट्टी तय वक्त तक बोर्डिंग गेट पर नहीं पहुंचे थे. साथ ही उन्हें दूसरी फ्लाइट का विकल्प दिया गया और उनसे लिया गया शुल्क मांफी के साथ उन्हें वापस किया गया है.

Advertisement
Advertisement