मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 60 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह लगभग 6 बजे सिद्धार्थ नगर स्थित एक रिहायशी इमारत में घटी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक का नाम राजमनोहर नांपल्ली (60) था, जबकि उसकी पत्नी का नाम लता (53) था. नांपल्ली ने अपनी पत्नी लता को पहले गोली मारी और फिर उसी देशी पिस्तौल से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
इस भयावह घटना से घर में हड़कंप मच गया और नांपल्ली के बेटे और बहू ने गोली की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि नांपल्ली अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ एक फ्लैट में रहता था. पिछले कुछ समय से पिता और बेटे के बीच अलग-अलग रहने को लेकर झगड़े हो रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नांपल्ली और उसके बेटे के बीच शराब पीने के दौरान अक्सर विवाद होते थे, और इस दौरान लता अपने बेटे के पक्ष में होती थी. शनिवार की शाम भी पति-पत्नी के बीच इसी प्रकार का झगड़ा हुआ था, और नांपल्ली इस बात से बहुत नाराज था.
अधिकारियों के मुताबिक, रविवार सुबह नांपल्ली ने एक देशी पिस्तौल निकाली, अपनी पत्नी लता को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है.