scorecardresearch
 

कांच का टुकड़ा उठाया और कर दिया हमला... गलती से लग गया महिला का छाता तो बौखलाया शख्स

मुंबई में एक महिला पर कांच के टुकड़े से हमला करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. महिला के हाथ में रखा छाता गलती से आरोपी सचिन भगवान अवसरमोल को लग गया. जिससे वह बौखला गया और उसने हमला कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ai image)
सांकेतिक तस्वीर (ai image)

मामूली बात पर जानलेवा हमले या हत्या जैसी चीजें आम होती जा रही हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के मुंबई का है. यहां एक शख्स को एक महिला पर कांच के टुकड़े से हमला करने का मामला सामने आया है. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक महिला पर कांच के टुकड़े से हमला करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि घटना वर्ली इलाके के जेके कपूर चौक पर हुई. 

उन्होंने बताया कि महिला अनीता बालू पाटकर पैदल जा रही थी, तभी उसके हाथ में रखा छाता गलती से आरोपी सचिन भगवान अवसरमोल को लग गया. गुस्से में आकर अवसरमोल ने कथित तौर पर कांच का टुकड़ा उठाया और पाटकर के हाथ पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे केईएम अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे वर्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. कुछ दिन पहले मुंबई के बोरीवली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक मामूली झगड़े के बाद एक शख्स ने महिला के घर में आग लगा दी. यह घटना 31 मार्च की रात करीब 11 बजे बोरीवली पश्चिम के भीम नगर गली नंबर 5 में हुई. जानकारी के मुताबिक, विशाल उधमले नाम का युवक गली में बीच सड़क कुर्सी लगाकर बैठा था, जिससे आने-जाने वालों को दिक्कत हो रही थी. लक्ष्मी बॉन्तला नाम की महिला ने उसे कुर्सी हटाने को कहा, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौज तक पहुंच गई.

Advertisement

इससे गुस्साए विशाल ने 1 अप्रैल को रात 2:30 बजे पेट्रोल लाकर लक्ष्मी के घर पर छिड़का और आग लगा दी. गनीमत यह रही कि घटना के समय लक्ष्मी घर के अंदर नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें विशाल को घर जलाते हुए साफ देखा जा गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement