महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अपनी भांजी से रेप के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नवी मुंबई इलाके से एक व्यक्ति ने अपनी 15 साल की भांजी के साथ बलात्कार किया था जिसके बाद पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई थी.
आरोपी नवी मुंबई के नेरुल का रहने वाला है और रिश्ते में लड़की का मामा है. नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि उसने 4 अक्टूबर, 2023 को अपने घर में लड़की से बलात्कार किया था.
उन्होंने बताया कि बाद में लड़की ने कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की जिसके बाद उसे मुंबई के गोवंडी इलाके में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि नाबालिग लड़की गर्भवती है.
अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों ने नेरुल पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आईपीसी और पोक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने में भी नवी मुंबई से रेप का एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया था. रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल की लड़की थाने पहुंची थी और अपने पिता पर रेप करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी.
लड़की ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके सौतेले पिता ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि जब वो घर में सो रही थी तो आरोपी ने उसके साथ ये गंदी हरकत की थी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया था.