scorecardresearch
 

ठाणे: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, आत्महत्या या साज़िश? परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या कोई साजिश. वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता. पुलिस तमाम एंगल्स से जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सौरभ गैसामुंद्रे के रूप में हुई है, जो कैंप 5 के प्रेमनगर हिल क्षेत्र का रहने वाला था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुबह जंगल के पास एक पेड़ पर शव लटका देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पेड़ से उतारा और जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव पर फांसी के फंदे के निशान के अलावा किसी प्रकार की संघर्ष या चोट के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्हासनगर सेंट्रल अस्पताल भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु (Accidental Death) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हालांकि, मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया है. परिवार का कहना है कि सौरभ मानसिक रूप से स्वस्थ था और ऐसा कदम उठाने की कोई वजह नहीं थी. उनके अनुसार, यह मामला संदिग्ध है और पुलिस को गहराई से जांच करनी चाहिए.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि मृतक किसके साथ गया था या कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हुई इसके साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement