scorecardresearch
 

लातूर में दुकान के बाहर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पत्थर से हमला कर की गई हत्या

महाराष्ट्र के लातूर में एक दुकान के बाहर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि पत्थर से हमला कर उस शख्स की हत्या की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के लातूर में शुक्रवार तड़के एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 40 साल है और शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या पत्थर से हमला कर की गई है. यह घटना रिंग रोड क्षेत्र में हुई, जो विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने जानकारी दी कि अपराध आधी रात से सुबह 5 बजे के बीच अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी भारी पत्थर से हमला किया गया था. हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस उसकी पहचान स्थापित करने के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है.

इस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के वक्त वहां मौजूद किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हो सके. इसके अलावा, पुलिस स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि मृतक का वहां क्या संबंध था और हत्या के पीछे क्या संभावित कारण हो सकते हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement