महाराष्ट्र के जालना में एक छह साल की बच्ची पर उसकी मां के प्रेमी द्वारा यौन शोषण और अत्याचार की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जालना पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम प्रशांत प्रकाश वाडेकर है. दरअसल, परभणी जिले के जिंतूर तहसील की रहने वाली 28 साल की एक महिला अपने पति से अलग होकर जूना जालना इलाके में किराए के कमरे में रह रही है. पहले पति से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. इनमें से एक बेटा और एक बेटी उसके पति के साथ जिंतूर में रहते हैं.
महिला के पास एक 6 साल की और दूसरी 4 साल की बच्ची रहती हैं. महिला साफ-सफाई और घरेलू काम करके अपना और अपनी बेटियों का जीवन- यापन करती है. दो साल पहले उसकी मुलाकात एक होटल में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले प्रशांत प्रकाश वाडेकर से हुई. इसके बाद से महिला और वाडेकर दो साल से किराए के कमरे में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. महिला काम के सिलसिले में दोपहर 3.30 बजे तक घर से बाहर रहती है, जबकि वाडेकर पूरे दिन घर पर रहकर शाम 7.30 बजे के बाद होटल में ड्यूटी पर जाता है.
हर बार की तरह रविवार को भी महिला काम के सिलसिले में घर से बाहर गई थी. तब प्रशांत वाडेकर ने उसकी 6 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण और अत्याचार किया. घटना से घबराई बच्ची को तेज बुखार था और बहुत ज्यादा उल्टियां हो रही थीं.
वाडेकर के ड्यूटी पर जाने के बाद लड़की ने अपनी मां को अपने साथ हुई सारी बात बताई. उसने अपनी मां को बताया कि वाडेकर इसके पहले भी उसके साथ ऐसी गंदी हरकतें कर चुका था. इसके बाद महिला जालना पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने प्रशांत वाडेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत आरोपी प्रशांत प्रकाश वाडेकर को हिरासत में ले लिया और यह केस पिंक मोबाइल स्क्वॉड को सौंप दिया. इस बीच, जालना शहर में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से खलबली मच गई है.
Input: गौरव विजय साली