scorecardresearch
 

पुणे: चंद सेकेंड में ढह जाएगा चांदनी चौक ब्रिज, Noida Twin Tower गिराने वाली कंपनी को मिला ठेका

देश को अब भी नोएडा के ट्विन टावर धराशायी होने के विजुअल्स याद होंगे. इस इमारत को कुछ ही सेकेंड में धराशायी करने का काम जिस कंपनी ने किया था, अब वही कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में ऐसा ही एक धमाका करने जा रही है. जहां 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि को 'चांदनी चौक ब्रिज' महज 6 सेकेंड में जमींदोज कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
भारी जाम की वजह बनता है पुणे का चांदनी चौक ब्रिज
भारी जाम की वजह बनता है पुणे का चांदनी चौक ब्रिज

महाराष्ट्र के पुणे में चांदनी चौक ब्रिज आज मध्यरात्रि में महज 6 सेकेंड में जमींदोज हो जाएगा. इसे धराशायी करने का काम वही कंपनी करने जा रही है जिसने हाल में नोएडा के ट्विन टावर को ध्वस्त किया था. पुणे के जिला कलेक्टर राजेश देशमुख ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में इस पुल को गिरा दिया जाएगा. एहतियात बरतते हुए पुलिस ने चांदनी चौक ब्रिज के आसपास के इलाके में धारा-144 भी लगा दी है.

1300 छेद कर पुल में भरा बारूद

Noida Twin Tower गिराने का काम एडिफाइस कंपनी ने किया था. वाटरफॉल टेक्नीक से दो बहुमंजिला इमारत को महज 9 सेकेंड में जमींदोज करने वाली ये कंपनी पुणे के चांदनी चौक ब्रिज को भी गिराने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने 1300 छेद करके लिक्विड बारुद भरा है. ब्रिज से 200 मीटर दूर एक डेटोनेटर से इस बारूद में करेंट पास किया जाएगा और देखते ही देखते ये ब्रिज सिर्फ 6 सेकेंड में ढह जाएगा. 

कल सुबह 8 बजे तक एंट्री बैन

इस पुल के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में जहां जाना वर्जित कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने रात 11 बजे से पहले इस ब्रिज के आसपास की सड़क को खाली कराना भी शुरू कर दिया था. इस ब्रिज के आसपास वाली रोड पर कल सुबह 8 बजे तक आवागमन बंद रहेगा. चांदनी चौक ब्रिज को गिराने की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. पुल को ढहाने के लिए 6,500 मीटर चैनल लिंक, 7,500 वर्ग मीटर जियोटैक्सटाइल, 500 सैंड बैग और 800 वर्ग मीटर रबड़ मैट का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

चंद घंटों में साफ होगा मलबा

पुल को ढहाने के बाद जल्द से जल्द मलबा हटा लिया जाएगा. ताकि सुबह के बाद ट्रैफिक को दोबारा खोला जा सके. एडिफाइस कंपनी के चिराग छेड़ा का कहना है कि इसमें 5 से 8 घंटे लगेंगे. कंपनी ने 16 जेसीबी मशीन, 8 फोकलैंड मशीन औ 30 हेवी ट्रक लगाए हैं. वहीं 250 से ज्यादा मजदूर भी मलबा हटाने का काम करेंगे.

पुल की वजह से लगता है जाम

चांदनी चौक ब्रिज के पास से रोजाना 3 लाख वाहन गुजरते हैं. पुल के नीचे सड़क संकरी होने की वजह से रोजाना पीक आवर्स में भयानक जाम लगता है. पुणे ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी राहुल श्रीराम का कहना है कि पुल ढहाने और मलबा हटाने के बाद यहां सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू होगा. ये 3 से 6 लेन जितनी चौड़ी सड़क हो जाएगी. इस तरह यहां जाम को खत्म करने में 15 दिन और लग सकते हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस ब्रिज के आसपास लगने वाले जाम को लेकर चिंता जता चुके हैं.

Advertisement
Advertisement