scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में सियासी बवंडर के बीच आज संजय राउत की डिनर पार्टी, बीजेपी सांसदों को भी न्योता

महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान से इतर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बुधवार की शाम को अपने घर पर रात्रि भोज का आयोजन किया है.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद संजय राउत (फोटो: PTI)
शिवसेना सांसद संजय राउत (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में जारी है राजनीतिक घमासान
  • संजय राउत महाराष्ट्र के सांसदों को कराएंगे डिनर

महाराष्ट्र की सियासत हर दिन के साथ करवट बदल रही है. ‘100 करोड़ रुपये के वसूली कांड’ के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार उद्धव सरकार पर निशाना साध रही है. शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के सामने सरकार की छवि को लेकर संकट है. लेकिन इस सबसे इतर शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत एक दावत दे रहे हैं, जो काफी खास है.

महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान से इतर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बुधवार की शाम को अपने घर पर रात्रि भोज का आयोजन किया है. इस डिनर में महाराष्ट्र के सभी सांसदों को न्योता दिया गया है. 

खास बात ये है कि संजय राउत की ओर से कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी के सांसदों के साथ-साथ महाराष्ट्र बीजेपी के सांसदों को भी बुलावा भेजा गया है. हालांकि, आपको ये भी बता दें कि इस रात्रि भोज का कार्यक्रम पहले से ही तय था लेकिन पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में अचानक ही राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया.

ऐसे में एक तरफ जहां बीजेपी सड़क से लेकर संसद तक महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार को घेर रही है, वहीं अब संजय राउत के इस रात्रि भोज में शामिल होने के लिए भी उसके सांसद पहुंचेंगे.

महाराष्ट्र में जारी है आर-पार
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को मुंबई से सौ करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था. इसी के बाद से ही बीजेपी लगातार उद्धव सरकार पर हमलावर है. इतना ही नहीं, अब देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग के रैकेट चलने का भी आरोप लगाया है.

देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को लेकर दिल्ली में गृह सचिव से मुलाकात की और सीबीआई जांच की अपील की. वहीं, मुंबई में भी बुधवार को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और पूरे विवाद में एक्शन लेने की मांग की.  
 

 

Advertisement
Advertisement