scorecardresearch
 

शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने हत्या कर दफनाया शव

महाराष्ट्र के नागपुर में प्रेमी ने एक प्रेमिका की हत्या कर शव को रिसॉर्ट में दफना दिया था. युवती प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी. इस वजह से उसकी हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग के दौरान युवती गर्भवती भी हो गई थी. तब प्रेमी ने उसका गर्भपात करवा दिया था.

Advertisement
X
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

नागपुर 24 वर्षीय एक युवती का शव रामटेक के अंबाला के पास आमगांव परिसर की टेकरी से बरामद किया गया. प्रेमी महेश केशव वलसकर ने 17 अगस्त को उसकी हत्या कर शव को टेकरी पर जमीन में दफना दिया था. 

पुलिस के मुताबिक महेश वलसकर और युवती के बीच प्रेम संबंध थे. महेश ने अपनी दूध पाउडर बनाने की कंपनी में प्रिया को 6 साल पहले काम पर रखा था. युवती गोधानी में अपने परिवार से अलग रहती थी. महेश ने रामटेक में रिसॉर्ट का कारोबार भी शुरू किया था. युवती यहां भी अक्सर यहां आया करती थी. प्रेम संबंधों के चलते वह गर्भवती हो गई. तब महेश ने उसका गर्भपात करा दिया था.

युवती 16 अगस्त से लापता थी. उसका फोन भी बंद आ रहा था. उसकी मां ने गोधनी में उसके कमरे पर पहुंची तो कमरा बंद होने पर मां ने मनकापुर थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जांच पड़ताल में पुलिस महेश तक पहुंची. पुलिस ने महेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया. 

पूछताछ में महेश ने बताया कि युवती उस पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी. अंबाला स्थित रिसॉर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.  हत्या के बाद युवती का शव जमीन में दफना दिया गया था. जिसे पुलिस ने बुधवार को बाहर निकाला. 

Advertisement

बुधवार को नागपुर पुलिस ने युवती का जमीन में दफनाया हुआ शव बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच मानकापुर पुलिस की टीम कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement