scorecardresearch
 

पानी में डूब रहे बेटे को बचाने के लिए पिता ने लगाई तालाब में छलांग, दोनों की मौत

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है. जिले के जलकोट तहसील के मालहिप्परगा गांव में अपने मवेशियों को तालाब के पानी में नहलाने गए एक किसान पिता और उसके 12 साल के बेटे की डूबने से मौत हो गई है.

Advertisement
X
लातूर में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
लातूर में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

लातूर में तलाब में डूबने से पिता और बेटे की मौत हो गई. दोनों अपने मवेशियों को नहलाने तालाब पर गए थे. तभी बेटा पानी में डूबने लगा. बेटे को डूबता देख पिता उसे बचाने के लिए गए थे. इस दौरान वह भी तालाब में डूब गए. इस तरह दोनों की डूबने से मौत हो गई.

यह घटना तब हुई जब 17 सितंबर के दिन दोपहर के लगभग चार बजे खेत के पास स्थित एक तालाब में 42 वर्षीय तिरुपती बाबूराव पवार ये किसान अपने नामदेव तिरुपती पवार इस 12 साल बेटे के साथ खुद के मवेशियों को नहलाने के लिए गए थे. इसी दौरान अचानक एक बैल तालाब के गहरे पानी में चला गया. उसे वापस किनारे लाने के लिए 12 वर्षीय नामदेव पवार उसके पीछे गया, लेकिन तालाब के पानी की गहराई का अंदाजा न आने के कारण नामदेव पानी में डूबने लगा.

बेटे को पानी में डूबता हुआ देख नामदेव के पिता तिरुपती पावर ने पानी में छलांग लगा दी.  लेकिन दुर्भाग्य से अपने बेटे को बचाने के लिए पानी में कूदे पिता की भी कोशिश  नाकाम रही और तिरुपती और नामदेव इन दोनों पिता पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही जलकोट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मुंडे मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पानी से बाहर निकालवाया. 

Advertisement

इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जलकोट शहर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद इन दोनों पिता पुत्र के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.तिरुपती पवार के परिवार में पत्नी और चार बेटियां है. इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement