महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कंपनी के प्लांट में ब्लास्ट के बाद आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, बॉयलर में हुए ब्लास्ट के बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. प्लांट के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. 4 लोग झुलस गए हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है.
नासिक के इगतपुरी के गोंडे गांव में जिंदल कंपनी के प्लांट में विस्फोट हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बॉयलर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जुट गई हैं.
फैक्ट्री में आग के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह आग ने प्लांट के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री के ऊपर धुएं की चादर बन गई है. आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग की वजह से चार लोग झुलस गए हैं. घटना इगतपुरी स्थित प्लांट में सुबह करीब 11.30 बजे हुई. तब कुछ कर्मचारी कैंपस में अंदर थे. फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के साथ-साथ तलाशी और बचाव अभियान चल रहा है. उन्होंने बताया कि करीब चार लोग झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.