महाराष्ट्र के डोंबिवली के पास खोनी निलजे इलाके में हाई-प्रोफाइल बस्ती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. यहां गोपनीय सूचना के आधार पर मानपाड़ा पुलिस स्टेशन की एक टीम द्वारा छापेमारी में एक विदेशी नागरिक से 1.51 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) का स्टॉक पकड़ा गया. जिसकी कीमत 2.12 करोड़ रुपये है. पुलिस ने एमडी ड्रग्स बेचने आए एक विदेशी ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपी का नाम इसा बाकायोका (उम्र 37) है और वह मूल रूप से अफ्रीका के आइवरी कोस्ट का रहने वाला है. वह डोंबिवली के निलजे गांव में रहता था. 7 जुलाई को रात 10 बजकर 50 मिनट पर पुलिस ने निलजे गांव में झील के पास सार्वजनिक सड़क पर छापा मारा और इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करी का चौंकाने वाला तरीका, भगवान की फोटो फ्रेम के पीछे छिपा रखा था 10 किलो गांजा
मानपाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि डोंबिवली के निलजे इलाके में हाई-प्रोफाइल सोसाइटी के इलाके में एक विदेशी तस्कर एमडी ड्रग्स लेकर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इस जगह पर जाल बिछाया. पुलिस को उसी गांव में झील के पास एक सड़क पर संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक विदेशी नागरिक मिला, जिसके पास डेढ़ किलो एम डी ड्रग्स था. विदेशी नागरिक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके पास से करीब 2 करोड़ 12 लाख रुपये की डेढ़ किलो एमडी ड्रग्स जब्त की. एक हफ्ते पहले भी मानपाड़ा पुलिस ने खोनी पलावा में एक हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में छापा मारा था और करीब दो करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए थे. उस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद विदेशी ड्रग तस्कर को फिर से निलजे के हाई-प्रोफाइल इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन 'मेड मैक्स' में NCB की बड़ी कामयाबी, चार महाद्वीपों तक फैले ड्रग गिरोह का हुआ भंडाफोड़, अमित शाह ने दी बधाई
पता चला है कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया इसा बाकायोका मूल रूप से अफ्रीका के आइवरी कोस्ट देश का रहने वाला है. वह फिलहाल डोंबिवली के निलजे गांव इलाके में रह रहा था. इसा को ये ड्रग्स कहां से मिली? वह ड्रग्स किसे बेचने वाला था? मानपाड़ा पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि इस ड्रग तस्करी के धंधे में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है और इसके अन्य साथी भी हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.