scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, CM फडणवीस के पास गृह समेत ये विभाग, जानें- अजित और शिंदे को क्या जिम्मेदारी

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम फडणवीस के पास गृह विभाग रहेगा. इसके साथ ही सीएम फडणवीस के पास कानून न्याय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही सूचना एवं प्रचार विभाग का भी जिम्मा रहेगा.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा हो गया है (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा हो गया है (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम फडणवीस के पास गृह विभाग रहेगा. इसके साथ ही सीएम फडणवीस के पास कानून न्याय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही सूचना एवं प्रचार विभाग का भी जिम्मा रहेगा. जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) जैसे विभाग सौंपे गए हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग और योजना विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग का जिम्मा मिला है. 


 

किसे क्या जिम्मेदारी मिली, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट 


फडणवीस ने अहम विभाग रखे अपने पास

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर), कानून और न्यायपालिका, सामान्य प्रशासन और सूचना एवं प्रचार जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ पावर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अपने पास रखा है. वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार वित्त और योजना के अलावा राज्य आबकारी विभाग की भी देखरेख करेंगे.

धनंजय और पंकजा मुंडे को मिला ये जिम्मा

धनंजय मुंडे को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण और पशुपालन विभाग, उदय सामंत को उद्योग विभाग, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग का जिम्मा दिया गया है. जबकि, जयकुमार गोरे के पास ग्रामीण विकास विभाग का जिम्मा रहेगा. वहीं, गुलाबराव पाटिल को जल आपूर्ति विभाग, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास विभाग, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय विभाग सौंपा गया है. 

Advertisement

गणेश नाइक को वन विभाग तो दादा भुसे को स्कूल शिक्षा का जिम्मा

चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन विभाग, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा का जिम्मा दिया गया है. वहीं राधाकृष्ण विखे पाटिल को जल संसाधन, हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा गया है.अशोक उइके को आदिवासी विकास, आशीष शेलार को आईटी, संस्कृति विभाग मिला है.

महायुति को चुनाव में मिली थी प्रचंड जीत

सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने 5 दिसंबर को शपथ ली थी और 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी. बता दें कि भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाली महायुति ने विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement