scorecardresearch
 

आदर्श घोटाले में कांग्रेस की चौहाण सरकार आरोपी नेताओं को नहीं बचा सकतीः राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आदर्श सोसाइटी घोटाले के मुद्दे पर महाराष्ट्र की पृथ्वीराज चौहाण सरकार को लताड़ते हुए कहा कि मैं सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हूं, जिसमें इस मुद्दे पर बनी जांच समिति की रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्रवाई नहीं हो रही है.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आदर्श सोसाइटी घोटाले के मुद्दे पर महाराष्ट्र की पृथ्वीराज चौहाण सरकार को लताड़ते हुए कहा कि मैं सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हूं, जिसमें इस मुद्दे पर बनी जांच समिति की रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्रवाई नहीं हो रही है. गौरतलब है कि इस मुद्दे पर बनी समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेसी नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी. इस मुद्दे पर सरकार की साझेदार एनसीपी ने भी सवाल उठाए थे. मगर मुख्यमंत्री चौहाण ने बचाव करते हुए कहा था कि यह सभी का फैसला था. मगर आज राहुल ने साफ कर दिया कि इस मसले पर किसी को भी नहीं बचाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए.

इसके अलावा कांग्रेस के 11 मुख्यमंत्रियों के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद राहुल गांधी बोले कि हम देश में करप्शन खत्म करने के लिए एक ढांचा बनाना चाहते हैं, मगर विपक्ष सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है, संसद में लंबित बिल पास नहीं करने दे रहा. पढ़िए राहुल गांधी ने तमाम मुद्दों पर क्या कहा, उन्हीं के शब्दों में...

मुख्यमंत्रियों से क्या कहा मैंने
हमारे सब राज्यों ने यह स्वीकार किया है कि वह फरवरी तक लोकायुक्त को नेशलन लेवल के लोकायुक्त तक ले आएंगे. महंगाई में मुख्य मुद्दा फल और सब्जी की कीमतों का है, जिसमें हमने दो तीन कदम उठाए हैं. जो पहले बात कही मैंने, लोकपाल बिल एक कदम है. अगर हम सचमुच में करप्शन से लड़ना चाहते हैं, तो हमें एक फ्रेम वर्क की जरूरत है और यह सिर्फ नेशलन लेवल पर नहीं स्टेट लेवल पर चाहिए. बल्कि स्टेट पर ज्यादा जरूरी है. इस दिशा में कांग्रेस पार्टी काम कर रही है.

Advertisement

केवल कांग्रेस ही सिस्टम बदलने की बात कर रही है
देखिए, जैसा मैंने पहले कहा. अगर हम इस पर गंभीर हैं, तो यह एक बिल की बात नहीं है. ये फ्रेम वर्क की, सिस्टम की बात है. मेरे लिए ये दिलचस्प है कि केवल एक पार्टी सिस्टम की बात कर रही है. दूसरी पार्टियां आगे का रास्ता नहीं बता रही हैं. मैकेनिज्म की बात नहीं कर रही हैं करप्शन से लड़ने के लिए. लोकसभा और राज्यसभा में बिल लंबित हैं. उसे पास नहीं होने दे रहीं. हम कमिटेड हैं. और इसके लिए एक और सत्र के लिए भी तैयार हैं.

लोकसभा में लाइन लगी है बिल्स की
जब मैं कहता हूं कि बिल पास करें और करप्शन से लड़ें तो विपक्ष में सन्नाटा छा जाता है, विपक्षी पार्टियों के शासन वाले प्रदेशों में लोकपाल के मुद्दे पर चुप्पी है. देखिए, अगर सचमुच में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बातों से आगे जाना है, तो ढांचे की जरूरत है. लोकसभा में लाइन लगी हुई है बिल्स की. हमारे साथ मिलकर विपक्ष उन बिल्स को पास कर दे. उन बिलों को पास कर दे, फिर मजा देखिए क्या होता है इस देश में, मगर वह नहीं करेंगे. बड़ी-बड़ी बातें करेंगे. यहां पर फैशन बना है, भइया बातचीत करो. बदलना है, तो कानून बनाओ.

Advertisement

आदर्श सोसाइटी घोटाले पर महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर
मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं. उन्हें दोबारा इस पर विचार करना चाहिए. ये मेरा निजी विचार है. महाराष्ट्र के मसले पर यह साफ है कि किसी को नहीं बचाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement