scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: भिवंडी के केमिकल गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

महाराष्ट्र के भिवंडी में मंगलवार तड़के आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग भिवंडी के एक केमिकल गोदाम में लगी है.

Advertisement
X
भिवंडी के केमिकल गोदाम में लगी आग (फोटो-ANI)
भिवंडी के केमिकल गोदाम में लगी आग (फोटो-ANI)

महाराष्ट्र के भिवंडी में मंगलवार तड़के आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग भिवंडी के एक केमिकल गोदाम में लगी है. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आसपास के गोदाम को भी खाली कराया गया है.

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. अभी आग लगने के कारण का पता नहीं लग पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

इससे पहले मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई थी. आग के कारण बिल्डिंग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. दमकल विभाग की कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और सभी को सुरक्षित बचाया.

Advertisement

सोमवार को ही कोलकाता के साल्ट लेक में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की बिल्डिंग में भी आग लग गई थी. दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इसके अलावा दिल्ली के जनपथ रोड पर किदवई भवन में भी सोमवार को आग लग गई थी.

Advertisement
Advertisement