कोलकाता के साल्ट लेक में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की बिल्डिंग में सोमवार देर शाम आग लग गई. बचाव कार्य के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. अभी तक किसी के फंसे होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. फायर बिग्रेड के जवान आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. फायर मिनिस्टर सुजित बोस भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
इससे पहले मुंबई के बांद्रा स्थित एमटीएनएल बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें 100 लोग फंस गए थे. हालांकि सभी फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.नौ मंजिला इमारत के चौथे माले में दिन के 3.10 के आसपास आग लग गई और ऊपर फैलने लगी. भवन में काम कर रहे कई लोग आग में फंस गए.
लगभग एक हफ्ते पहले सेंट्रल कोलकाता होलसेल मार्केट की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. आग नंदराम मार्केट की 9वीं मंजिल पर लगी. छह फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. इसी मार्केट में लगभग एक दशक पहले भी बड़ी आग लगी थी. इसके बाद बिल्डिंग की मरम्मत के बाद दोबारा बिजनेस प्रतिष्ठानों के लिए खोल दिया गया था.
इससे पहले मई महीने के आखिर में कोलकाता में एक प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई थी. आग ने पास के एक बांस शेड को भी अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस दौरान एहतियात के तौर पर रेलवे ने बिजली कनेक्शन बंद कर दिया था, जिसके चलते ट्रेन की आवाजाही भी बंद हो गई थी.