scorecardresearch
 

7 साल की स्वरा ने फतह की महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी, लिटिल वंडर के नाम हैं और भी रिकॉर्ड

महाराष्ट्र की 7 सात साल की बच्ची स्वरा ने राज्य की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर लिया. स्वरा ऐसा करने वाली पहली लड़की बन गईं हैं. इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र के खाद्य व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने स्वरा को सम्मानित किया है.

Advertisement
X
7 साल की स्वरा ने फतह की महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी.
7 साल की स्वरा ने फतह की महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कलसुबाई पर पहुंच गई बारामती की 7 साल की स्वरा
  • 1 घंटे 57 मिनट से कम समय में चोटी पर चढ़ने का बनाया रिकॉर्ड

महाराष्ट्र के बारामती (Baramati Maharashtra) के पास गोखली गांव की सात साल की बच्ची स्वरा भागवत ने महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी कलसुबाई पर चढ़कर रिकॉर्ड बना दिया. स्वरा ने 1 घंटे 56 मिनट में कलसुबाई की चोटी को पार किया. वह ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गईं. स्वरा ने 6 साल की उम्र में 10 घंटे में 143 किमी साइकिलिंग का रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़ेंः 5 साल के दिविज का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, जानें कैसे बनाया रिकॉर्ड

सात साल की बच्ची स्वरा योगेश भागवत कई तरह की एक्सरसाइज करती है. दस घंटे में लगातार 143 किमी साइकिल चलाकर यह नन्हीं लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थी. 18 फरवरी को नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर के पास दुर्गम हरिहर किले की चढ़ाई करके अगले ही दिन स्वरा भागवत शिव जयंती पर महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी कलसुबाई पर पहुंच गईं. स्वरा ने इस कठिन ट्रैक (Difficult track) को एक घंटे 56 मिनट से भी कम समय में पूरा किया. स्वरा का सफर शाम 6:01 बजे शुरू हुआ और शाम 7:57 बजे चोटी पर पहुंच गईं.

1 हजार 46 मीटर है कलसुबाई चोटी की ऊंचाई

7 साल की स्वरा ने फतह की महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी

सबसे कम समय में कलसुबाई शिखर पार करने वाली यह स्वरा पहली लड़की है. महाराष्ट्र के खाद्य व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने स्वरा के 7 साल की उम्र के रिकॉर्ड की सराहना की है. उन्होंने स्वरा को सम्मानित किया. कलसुबाई चोटी की ऊंचाई 1 हजार 46 मीटर है. यह चोटी महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी है. उनके अभियान में उनके पिता योगेश भागवत और असलम शेख शामिल थे. उन्होंने इससे पहले अपने छठे वर्ष में 10 घंटे में 143 किमी साइकिलिंग का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि 50 तरह के वोकल जंप, 1 मिनट में 100 पुशअप्स का रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. स्वरा की इस सफलता ने उनके रिकॉर्ड में और इजाफा कर दिया है.

Advertisement
Advertisement