महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र राज्य के तीन जिले कोरोना से निपटने के लिए सख्त फैसले ले चुके हैं ये तीन जिले हैं अकोला, यवतमाल और अमरावती जिला. लेकिन कहानी केवल इन तीन जिलों तक ही खत्म नहीं होती है बल्कि महाराष्ट्र के 8 जिलों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है ये 8 जिले हैं पुणे, नासिक, नागपुर, वर्धा, यवतमाल, अमरावती, अकोला और बुलढाणा. इन आठों जिले के औसतन कोरोना वृद्धि मामलों को देखा जाए तो इन जिलों में करीब 8 प्रतिशत कोरोना मामलों की वृद्धि देखी गई है.
महाराष्ट्र के मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को BMC ने भी बीते दिनों ही स्वीकार किया है. ये भी कहा कि अगर मुंबई में कोरोना मामले नहीं घटते हैं तो सख्त फैसले पर विचार करना पड़ सकता है. लेकिन अमरावती जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है.
अमरावती के जिलाधिकारी शेलेश नवल ने आगे कहा है कि ''कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरावती जिले में शनिवार के दिन से एक दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. ये लॉकडाउन रात के आठ बजे से लेकर सोमवार की सुबह तक जारी रहेगा. यानी रविवार के दिन 24 घंटे लॉकडाउन रहेगा. '' अमरावती के जिलाधिकारी ने आगे कहा ''मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे कोविड नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. इसके अलावा कल से जिले में कोई भी प्रतिष्ठान रात आठ बजे के बाद ओपन नहीं रखा जा सकेगा.''
जिलाधिकारी शेलेश नवल ने आगे कहा, ''कोरोना को कंट्रोल करने के लिए ट्रेसिंग बढ़ाई जाएगी. हम जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं. इसके बाद हम पूरे मामलों को देखते हुए इसका रिव्यू करेंगे.''
इसी तरह 'यवतमाल' में भी सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. यहां भी सेम रविवार के दिन लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके अलावा यवतमाल में 28 फरवरी तक रात 8 बजे के बाद 5 लोगों से अधिक लोग एक साथ इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले देख अकोला जिला प्रशासन ने भी एक दिन का लॉकडाउन लगा दिया है. जिला प्रशासन के मुखिया जितेंद्र पापलकर ने कहा है कि ''कोविड-19 के नियमों का पालन करें अन्यथा आगे लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा सकता है, इसलिए कोविड-19 के नियमों का पालन करें''