scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में 'अनलॉक' पर विचार जारी! CM ऑफिस ने कहा- प्रतिबंध नहीं हटा

आपदा प्रबंधन मंत्री की ओर से घोषणा किए जाने के बाद सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया कि कोरोना अभी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी यह फैल रहा है. प्रतिबंध हटाए नहीं गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र को 5 लेवल पर अनलॉक करेंगेः आपदा प्रबंधन मंत्री
  • 'अंतिम निर्णय पर जीआर के माध्यम से सूचित किया जाएगा'
  • प्रतिबंध हटाए नहीं गए हैं बल्कि नए प्रस्ताव विचाराधीन: CMO

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी के साथ लॉकडाउन से राज्य को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन इसको लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी रही. राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री और कांग्रेस नेता की ओर से आज अनलॉक के पहले चरण की घोषणा कर दी गई, लेकिन मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से तुरंत साफ किया गया कि प्रतिबंध हटाए नहीं गए हैं बल्कि नए प्रस्ताव विचाराधीन हैं.

अनलॉक को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता व मंत्री विजय के बीच अनलॉक को लेकर विरोधाभास की स्थिति दिखाई दी. हालांकि बाद में मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) ने स्थिति को संभालने की कोशिश की.

लेवल 1 शहर में अनलॉक शुरूः विजय

राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आज गुरुवार को अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को 5 लेवल पर अनलॉक किया जाएगा. राज्य के कई जिले लेवल 1 के तहत आते हैं इसलिए वहां पर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जबकि मुंबई के अलावा अमरावती, हिंगोली और नंदुरबार जिले लेवल 2 में शामिल हैं इसलिए यहां के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा.

इसे भी क्लिक करें --- दोबारा न करें RT-PCR टेस्‍ट, ICMR की एडवाइजरी को हाई कोर्ट में चुनौती

Advertisement

राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि लेवल 1 के तहत आने वाले जिलों में सभी गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी यानी पूर्ण अनलॉक होगा. 

प्रतिबंध हटाए नहीं गएः CMO

आपदा प्रबंधन मंत्री की ओर से घोषणा किए जाने के बाद सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया कि कोरोना अभी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी यह फैल रहा है. प्रतिबंधों को हटाना है या नहीं, इन सभी कारकों को देखते हुए तय किया जाएगा. प्रतिबंध हटाए नहीं गए हैं.

सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया कि ब्रेक द चेन के तहत कुछ प्रतिबंध जरुर हटाए जा रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर अनलॉक के 5 लेवल पर निर्णय ले रहा है. अंतिम निर्णय एक सरकारी संकल्प (जीआर) के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

हम स्थानीय प्रशासन से जानकारी जुटा रहे हैं. उसके बाद ही आधिकारिक निर्णय की सूचना दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement