कोहिनूर इमारत मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से गुरुवार को पूछताछ की जाएगी. किसी भी तरह के हंगामे से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कई मनसे नेताओं और सदस्यों को नोटिस जारी किया गया है. पुलिस का कहना है कि पेशी के दौरान कोई भी मनसे कार्यकर्ता कानून न तोड़े, इसलिए कार्रवाई की जा रही है.
उधर ईडी की ओर से मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे को सम्मन दिए जाने से क्षुब्ध पार्टी के एक युवा कार्यकर्ता ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. राज ठाकरे ने मंगलवार को ही सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत अपील की थी और कहा था कि वह हर कीमत पर शांत रहें.
Maharashtra: Mumbai Police serves notice under CrPC 149 to leaders & members of Maharashtra Navnirman Sena (MNS) in connection with the summoning of Raj Thackeray by the Enforcement Directorate (ED) for tomorrow; warns strict action will be taken if law & order is violated. pic.twitter.com/FgaOrtGgzX
— ANI (@ANI) August 21, 2019
राज ठाकरे ने ईडी के सम्मन का सम्मान करने की बात कहते हुए 22 अगस्त को एजेंसी के सामने पेश होने संबंधी बयान भी दिया था. इसके एक दिन बाद ही कार्यकर्ता ने यह कदम उठाया है. कार्यकर्ता की पहचान प्रवीण चौगुले के रूप में हुई है. आग के कारण उसका शरीर 70 फीसदी तक जल गया था. उसे कालवे कस्बे में एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
ईडी ने आईएल एंड एफएस से संबंधित एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठाकरे के अलावा उनके कारोबारी सहयोगी रहे शिवसेना नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के बेटे अनमेश जोशी को भी नोटिस जारी कर रखा है. इसी मामले में गुरुवार को पेशी है.