महाराष्ट्र के डोंबिवली से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवक ने चलती लोकल ट्रेन में तीन यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. डोंबिवली रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
यह घटना बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे की है, जब कल्याण रेलवे स्टेशन से दादर की ओर जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन रवाना हुई. उसी ट्रेन में मुंब्रा निवासी शेख जिया हुसैन भी सवार था. कुछ समय बाद जिया को एहसास हुआ कि ट्रेन फास्ट लोकल है और यह मुंब्रा स्टेशन पर नहीं रुकेगी. जब यात्रियों ने भी उसे यही बताया तो वह परेशान हो गया.
लोकल ट्रेन में तीन यात्रियों पर चाकू से हमला
डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही जिया ने उतरने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया. इस पर वह गुस्से में यात्रियों से बहस करने लगा और अचानक अपनी जेब से धारदार चाकू निकालकर यात्रियों पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन यात्री घायल हो गए, जिनकी पहचान अक्षय वाघ (25, नाशिक), हेमंत कांकरिया (45, नाशिक), और राजेश चांगलानी (39, उल्हासनगर) के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी लड़के को किया गिरफ्तार
घटना के बाद यात्रियों ने हुसैन को पकड़कर रेलवे पुलिस को सौंप दिया. डोंबिवली रेलवे पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रेलवे पुलिस अधिकारी किरण उंदरे ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और आगे की जांच की जारी है.