scorecardresearch
 

वाहन चालकों को पुलिस ने पिलाया दूध, कहा- शराब पीकर गाड़ी न चलाएं

महाराष्ट्र के कल्याण में पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर अनोखा अभियान चलाया है. पुलिस ने इस दौरान वाहन चालकों को दूध पिलाया और कहा कि शराब पीकर कभी गाड़ी न चलाएं. हादसों को रोकने के लिए ये बेहद जरूरी है कि नशे से दूर रहें.

Advertisement
X
वाहन चालकों को दूध बांटते पुलिस अधिकारी.
वाहन चालकों को दूध बांटते पुलिस अधिकारी.

महाराष्ट्र के कल्याण में पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक अनोखा अभियान चलाया है. यहां पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को दूध पिलाया और कहा कि वे कभी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. सड़क पर वाहन चालकों को दूध वितरण होते देख लोग भी पुलिस की मुहिम की तारीफ करते नजर आए.

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के कल्याण में पुलिस सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से अक्सर वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं, इसलिए शराब के नशे में वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए दुर्गाडी चौक पर वाहन चालकों को दूध बांटा गया. पुलिस ने वाहन चालकों से शराब से दूर रहने और दूध पीने की अपील की. कल्याण पुलिस की इस अनोखी पहल की इलाके में चर्चा हो रही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में दुनियाभर में सड़क दुर्घटना में होने वाली प्रत्येक 100 मौतों में 13 भारत में होती हैं. भारत में 2010 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.34 लाख मौतें दर्ज की गईं और साल 2021 में यह 1.54 लाख तक पहुंच गई हैं. साल 2022 में सबसे ज्यादा 1.68 लाख लोगों ने सड़कों पर जान गंवाई.

Advertisement

पुलिस अफसर बोले- यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें

रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज रफ्तार, नशे में गाड़ी चलाने, गलत तरीके से या हेलमेट का इस्तेमाल न करने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने जैसी गलतियों के कारण होती हैं. शराब पीने से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या काफी है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शराब पीने से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. इससे कई निर्दोष लोग मारे जाते हैं. कुछ विकलांगता का शिकार हो जाते हैं. अस्पताल के खर्चे आर्थिक संकट का कारण बनते हैं. एसीपी कल्याण जी घेटे ने कहा कि हादसों पर लगाम कसने के लिए यातायात नियमों सख्ती से पालन करें.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement