scorecardresearch
 

जिंदल कंपनी में 36 घंटे से धधक रही आग, प्रोपेन गैस टैंक को लेकर प्रशासन सतर्क

नासिक के इगतपुरी तालुका के मुंढेगांव में स्थित जिंदल कंपनी में लगी भीषण आग 36 घंटे बाद भी नहीं बुझ सकी है. प्रोपेन गैस टैंक की सुरक्षा को देखते हुए एक किलोमीटर के दायरे में इलाका खाली कराया गया है. आग के कारण पॉलीएस्टर यूनिट और पॉलीप्रोपाइलीन मटेरियल जलकर खाक हो चुके हैं. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार प्रयास में जुटी हैं.

Advertisement
X
जिंदल कंपनी में आग
जिंदल कंपनी में आग

नासिक जिले के इगतपुरी तालुका के मुंढेगांव में स्थित जिंदल कंपनी में 21 मई की रात भीषण आग लग गई थी, जिसे 36 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक बुझाया नहीं जा सका है. आग लगातार फैल रही है और उससे उठते काले धुएं का गुबार आकाश में दिखाई दे रहा है.

कंपनी में पॉलीएस्टर, पॉलीप्रोपाइलीन, पेट्रोल, डीजल और प्रोपेन जैसी ज्वलनशील चीजें बड़ी मात्रा में मौजूद हैं. इसी वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. नासिक, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड और संभाजीनगर से 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. एनडीआरएफ और सीबीआरएन की टीमें भी राहत कार्य में लगी हैं.

36 घंटे बीत जाने के बावजूद आग नहीं बुझी

जिला कलेक्टर जलज शर्मा ने बताया कि आग को देखते हुए एक किलोमीटर का इलाका खाली कराया गया है. पास के मुंढेगांव को पूरी तरह खाली किया गया है. यदि स्थिति बिगड़ती है तो 15 गांवों को खाली करने की योजना है.

15 गांवों को खाली करने की योजना

हालांकि अब तक किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ है. केवल दो कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं. प्रोपेन गैस टैंक सुरक्षित है और उसका प्रेशर लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. प्रशासन मिट्टी से सुरक्षा दीवार बनाकर एक सेफ्टी जोन तैयार कर रहा है.

Advertisement

(रिपोर्ट- प्रवीण बी ठाकरे)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement