scorecardresearch
 

अगरबत्ती के धुएं से शुरू हुआ विवाद, अखिलेश शुक्ला समेत 6 आरोपियों की 2 दिन की हिरासत बढ़ी

महाराष्ट्र के कल्याण में मराठी परिवार की पिटाई के मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश शुक्ला समेत 5 आरोपियों की पुलिस हिरासत 2 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. घटना को लेकर पुलिस जांच जारी है. यह मामला स्थानीय और सामाजिक मुद्दों को लेकर तनाव का कारण बना हुआ है.

Advertisement
X
अखिलेश शुक्ला समेत 6 आरोपियों की हिरासत बढ़ी.
अखिलेश शुक्ला समेत 6 आरोपियों की हिरासत बढ़ी.

महाराष्ट्र के कल्याण में मराठी परिवार पर हमले के मुख्य आरोपी अखिलेश शुक्ला, उसकी पत्नी गीता शुक्ला, सुमित जाधव, दर्शन बोराडे, पार्थ जाधव और विवेक जाधव को 6 दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद आज कल्याण कोर्ट में पेश किया गया. जहां कल्याण कोर्ट ने फिर से उनकी पुलिस हिरासत 2 दिन के लिए बढ़ा दी है.

दरअसल, कल्याण के योगीधाम इलाके के अजमेरा हाइट्स इलाके में हुए विवाद के बाद आरोपी अखिलेश शुक्ला ने गुंडों के जरिए अभिजीत देशमुख के मराठी परिवार पर हमला करवाया था. इसके बाद मुख्य आरोपी अखिलेश शुक्ला को कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस मामले में शुक्ला की पत्नी गीता शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढ़ें- ठाणे: अगरबत्ती के धुएं से शुरू हुआ विवाद, हमले में 3 घायल, मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार

मुख्य आरोपी अखिलेश शुक्ला के साथ उसकी पत्नी गीता शुक्ला और चार अन्य आरोपियों को कल्याण कोर्ट में पेश किया गया. जहां आरोपियों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आज उनकी हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें फिर से कल्याण कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें फिर से दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

अगरबत्ती के धुएं से शुरू हुआ विवाद

बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में स्थित अजमेरा हाइट्स सोसायटी में अगरबत्ती जलाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारी अखिलेश शुक्ला ने पड़ोसियों की आपत्ति के बाद 10-15 लोगों को बुलाकर सोसायटी के तीन लोगों की पिटाई कर दी थी. इस घटना के कारण महाराष्ट्र में फिर से गैर निवासियों और मराठों का मुद्दा उठा था. इसके बाद कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ आपसी मामला दर्ज कर इस मामले में आरोपी अखिलेश शुक्ला और उसकी पत्नी गीता शुक्ला के साथ विवेक जाधव, पार्थ जाधव, दर्शन बोराडे और सुमित जाधव को गिरफ्तार कर लिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement