scorecardresearch
 

भूख में हैवान बना बेटा! मां ने खाना नहीं बनाया तो सिर पर मारी लकड़ी, मौत

महाराष्ट्र के धुले जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत 25 वर्षीय युवक ने सिर्फ इसलिए अपनी 65 वर्षीय मां की लकड़ी से पीटकर हत्या कर दी क्योंकि मां ने उठकर दोबारा खाना नहीं बनाया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

महाराष्ट्र के धुले जिले में 25 वर्षीय युवक ने मामूली बात पर अपनी 65 वर्षीय मां की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना धुले जिले के थालनेर क्षेत्र के वठोड़े गांव की है, जहां शुक्रवार रात आरोपी अवलेश पावरा ने नशे की हालत में अपनी मां टिपाबाई पावरा की जान ले ली.

पुलिस के मुताबिक, वृद्धा टिपाबाई ने रात के खाने में अपने बेटे के लिए मछली बनाई थी और फिर झोपड़ी में सोने चली गईं. लेकिन मछली की खुशबू से एक आवारा कुत्ता घर में घुस आया और सारा खाना खराब कर गया. जब देर रात नशे में धुत अवलेश घर पहुंचा तो उसे खाने लायक कुछ नहीं मिला. गुस्से में आकर उसने अपनी मां को जगाने की कोशिश की, ताकि वह फिर से खाना बना सके.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: धुले में नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 250 किलो पनीर जब्त

जब मां ने नींद में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो अवलेश का गुस्सा और भड़क गया. उसने पास रखे लकड़ी के डंडे से अपनी मां के सिर पर जोरदार वार कर दिया. वृद्धा वहीं अचेत होकर गिर गई. अगली सुबह जब आरोपी की नींद खुली, तो उसने मां को मृत अवस्था में पाया और अपने रिश्तेदारों को बुलाया. सूचना पर पहुंची.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि टिपाबाई पावरा के हत्या के मामले में थालनेर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement