scorecardresearch
 

बार, BMW और नेता पुत्र की जानलेवा ड्राइविंग... मुंबई की सड़क पर कहर मचाने वाले मिहिर शाह पर हुए ये खुलासे

मुंबई के वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार सुबह-सुबह हिट एंड रन मामले में महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वर्ली के कोलीवाड़ा में रहने वाले मछुआरा दंपति मछली लेने के लिए ससून डॉक गए थे. घर लौटते समय उन्हें एक बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के पिता और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
मुंबई में हिट एंड रन में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई. आरोपी मिहिर शाह फरार है.
मुंबई में हिट एंड रन में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई. आरोपी मिहिर शाह फरार है.

महाराष्ट्र में पुणे के बाद मुंबई में हिट एंड रन केस में राजनीति गरमा गई है. वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार तड़के बेकाबू बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला बोनट पर लटकी रही फिर सड़क पर गिर गई. हादसे में महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी के तार एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना से जुड़े पाए गए हैं. हादसे के बाद उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे पीड़ित से मिलने के लिए अस्पताल में पहुंच गए. उसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे को भी सामने आना पड़ा. सीएम ने कहा, दोषी चाहे जो भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. एनसीपी शरत चंद्र पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है. जानिए इस पूरे केस में अब तक क्या-क्या खुलासे हुए हैं...

हादसा 7 जुलाई की सुबह साढ़े पांच बजे वर्ली के अटरिया मॉल के पास हुआ. वर्ली के कोलीवाड़ा में रहने वाले मछुआरा दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा (45 साल) ससून डॉक से मछली खरीदकर घर लौट रहे थे. स्कूटी पर मछली लदी थी. आरोपी का नाम मिहिर शाह (24 साल) है. हादसे के वक्त वही कार चला रहा था. जबकि उसके बगल में ड्राइवर राजऋषि बिदावत बैठा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद कार महिला को 2 किमी से ज्यादा दूरी तक घसीटती ले गई. मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी हैं. हादसे के बाद मिहिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने राजेश शाह और राजऋषि को गिरफ्तार कर लिया है. बीएमडब्ल्यू कार पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है.

Advertisement

बांद्रा में कार छोड़ी, ऑटो से गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा मिहिर?

मिहिर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उसके बाद आगे पढ़ाई में मन नहीं लगा तो अपने पिता के कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट के व्यापार में मदद करने लगा. हादसे के बाद बांद्रा ईस्ट इलाके के कलानगर में BMW कार लावारिस हालत में मिली थी. पुलिस के मुताबिक, मिहिर ने ऑटो-रिक्शा से भागने से पहले अपनी कार बांद्रा में छोड़ दी थी. राजऋषि को कला नगर के पास छोड़ दिया था. बाद में राजऋषि भी ऑटो-रिक्शा लेकर बोरीवली आ गया था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कार का बीमा नहीं था. इंश्योरेंस अवधि समाप्त हो चुकी थी.

पब से लौट रहा था मिहिर?

शुरुआती जांच में सामने आया कि हादसे के बाद मिहिर सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया. उसके बाद फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हिट एंड रन केस से कुछ घंटे पहले मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ एक पब में गया था. हालांकि, पब मालिक ने कहा कि मिहिर ने शराब नहीं पी थी, बल्कि उसने सिर्फ रेड बुल पी थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के समय मिहिर नशे में था या नहीं.

Advertisement

Mihir Shah with his father and Shiv Sena (Shinde camp) leader Rajesh Shah.

मिहिर के खिलाफ एलओसी जारी

मुंबई पुलिस ने मिहिर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. वर्ली पुलिस ने राजेश शाह और बिदावत को हादसे के बाद मिहिर को भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मिहिर शाह के देश से भागने की आशंका है, इसलिए मुंबई पुलिस ने रविवार शाम उसके खिलाफ एलओसी जारी कर दी है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसका पता लगाने के लिए छह टीमें गठित की हैं. पुलिस को संदेह है कि दुर्घटना के समय मिहिर शराब के नशे में था क्योंकि घटना से कुछ घंटे पहले उसे जुहू इलाके में एक बार में देखा गया था.

पुलिस बोली- 18 हजार का बिल मिला है

पुलिस का कहना था कि हमें बार का 18,000 रुपये का बिल भी मिला है और इसकी जांच की जा रही है. बार के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस के अनुसार, आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 281 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाली तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना), 125-बी (जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 238, 324 (4) (नुकसान और क्षति का कारण बनने वाली शरारत करना) के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

पब के बारे में क्या जानकारी सामने आई?

आरोपी मिहिर शाह ने शनिवार (6 जुलाई) की रात 11 बजे जुहू के वॉइस ग्लोबल Tapas बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी और पार्टी के बाद वो वर्ली की तरफ निकल गया था, जहां हिट एंड रन की घटना घटी. सूचना मिलते ही जुहू पुलिस की टीम वाइस ग्लोबल बार पहुंची. वाइस ग्लोबल tapas बार के मालिक करण शाह ने बताया कि मिहिर शाह रात 11 बजकर 8 मिनट पर बार में चार दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार से आया था. 1 बजकर 40 मिनट पर बिल का भुगतान किया. उसके बाद मिहिर अपने दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार से चला गया था. पब मालिक का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया है, पुलिस को हमने सारी उपलब्ध करा दी है. पार्टी का बिल 18730 रुपए बना था. बिल का भुगतान उसके दोस्त ने किया था. मिहिर का आइडी कार्ड चेक करके एंट्री दी गई थी. हैरान करने वाली बात ये है कि मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ मार्सिडीज से वाइस ग्लोबल tapas बार गया था, लेकिन ये हादसा BMW से हुआ है.

वर्ली हिट एंड रन मामले में मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड को पुलिस ने हिरासत में लिया, राजेश शाह के पिता और ड्राइवर से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की

महिला के पति प्रदीप नकवा ने पूरा घटनाक्रम बताया...

प्रदीप नकवा ने बताया कि हमारा मछली पकड़ने का व्यवसाय बंद है. हम दो महीने की आजीविका के लिए बाजार से मछली लाते हैं और बेचते हैं. हम रोज की तरह मार्केट गए थे. वहां से लौट रहे थे. हम कम स्पीड में एक्टिवा चलाते हैं, क्योंकि वहां मच्छरों का जमावड़ा है. लेकिन, उसने (कार ड्राइवर) पीछे से टक्कर मार दी, जिससे हम उसके बोनट पर गिर गए. हम उसे रुकने के लिए कह रहे थे, लेकिन वो नहीं रुका. उसने ब्रेक मारा और मैं बाईं ओर गिर गया. मेरी पत्नी पहिए के नीचे आ गई. वो उसे सीजे हाउस से सी लिंक तक ले गए. मेरे दो बच्चे हैं. कार कौन चला रहा था? इस पर प्रदीप ने कहा, एक पतला लड़का था. उसकी नाक निकली हुई थी. उसकी हल्की सी दाढ़ी थी. उसके बाल ऊपर थे. मैंने खुद उसे देखा था. क्योंकि जब हम गिरे तो बाईं ओर गिरे. तभी मैंने उसे चिल्लाते हुए कहा- रुको... रुको. जब उसने ब्रेक लगाए तो मैं वहां पहुंच गया. मैं उसके साथ कार में बगल की सीट पर एक व्यक्ति बैठा था. हादसे में शीशा टूट गया था. कार डैमेज हो गई थी. प्रदीप का कहना था कि आरोपी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. 

Advertisement

सीएम शिंदे का सख्त संदेश, बोले- किसी को बख्शेंगे नहीं

सीएम शिंदे ने सोमवार को भी ट्वीट किया और हादसे पर दुख जताया. सीएम ने कहा, मैं महाराष्ट्र में हिट-एंड-रन की घटनाएं बढ़ने से बेहद चिंतित हूं. यह असहनीय है कि पावरफुल और प्रभावशाली लोग व्यवस्था में हेरफेर करने के लिए अपनी स्टेटस का दुरुपयोग करते हैं. मेरी सरकार न्याय में इस तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी. सामान्य नागरिकों का जीवन हमारे लिए अनमोल है. मैंने राज्य पुलिस विभाग को इन मामलों को अत्यंत गंभीरता से संभालने और न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. हम हिट-एंड-रन अपराधियों के लिए सख्त कानून और कठोर दंड लागू कर रहे हैं. जब तक मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, किसी को भी, चाहे वो अमीर हो, प्रभावशाली हो या नौकरशाहों या मंत्रियों की संतान हो... किसी भी पार्टी से जुड़ा हो, छूट नहीं मिलेगी. अन्याय के प्रति मेरी शून्य सहनशीलता है. यह स्पष्ट कर दें कि मेरा प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है. हम अपने सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित महाराष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

सीएम बोले- कानून सबके लिए समान है...

इससे पहले घटना के संबंध में मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा था, कानून सभी के लिए समान है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा. सब कुछ कानून के अनुसार किया जाएगा. उन्होंने कहा, पुलिस किसी को नहीं बचाएगी. दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग से बात की है.

Advertisement

मिहिर शाह मुंबई हिट एंड रन केस का मुख्य आरोपी है

'उम्मीद है तेजी से एक्शन लेगी पुलिस'

वर्ली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं हिट एंड रन के आरोपी के राजनीतिक झुकाव पर नहीं जाऊंगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने और उसे न्याय के कठघरे में लाने के लिए तेजी से कार्रवाई करेगी. उम्मीद है कि शासन द्वारा कोई राजनीतिक शरण नहीं दी जाएगी. आदित्य ठाकरे का कहना था कि वर्ली पुलिस स्टेशन का दौरा किया और हिट एंड रन मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है. मैंने और एमएलसी सुनील शिंदे ने पीड़िता के पति प्रदीप नखवा से मुलाकात की है. आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हरसंभव मदद का वादा किया है.

दो महीने पहले पुणे में हुआ था हादसा

इससे पहले 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर इलाके में पोर्श हादसा हुआ था. मध्य प्रदेश के रहने वाले आईटी इंजीनियर लड़का-लड़की की उस समय मौत हो गई थी, जब उनकी बाइक को कथित तौर पर नशे में धुत नाबालिग लड़के ने अपनी पोर्शे कार से टक्कर मार दी थी. किशोर न्याय बोर्ड द्वारा निबंध लिखने जैसी शर्तों पर नाबालिग को जमानत दिए जाने के बाद यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था. बाद में पुणे पुलिस ने कथित तौर पर आरोपी के माता-पिता और दादा समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ससून अस्पताल के डॉक्टरों को भी अरेस्ट किया गया था. आरोप था कि डॉक्टर्स ने एल्कोहल टेस्ट में गड़बड़ी के लिए आरोपी का ब्लैड सैंपल बदल दिया था. जबकि परिवार पर आरोप था कि उन्होंने ड्राइवर पर दबाव डाला था कि वो दुर्घटना के लिए खुद पर दोष ले लें.

Advertisement

मुंबई के वर्ली में स्कूटी सवार एक मछुआरा दंप​ती को बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से टक्कर मार दी. (फोटो: आजतक)

29 जून की सुबह अंधेरी ईस्ट फ्लाईओवर पर भी एक जबरदस्त हादसा हुआ था. बीएमएस सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले विवेक यादव और अमन यादव अंधेरी स्थित फ्लाईओवर से गुजर रहे थे. इसी दौरान गुंडवली मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों छात्रों को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से विवेक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी पिकअप ड्राइवर को परेल से गिरफ्तार कर लिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement