scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के चलते 50 उड़ानें रद्द, CSMIA ने जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी

मुंबई में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. वहीं कई फ्लाइट्स को डायवर्ट और करीब 50 उड़ानों को रद्द किया गया है.

Advertisement
X
Mumbai Airport
Mumbai Airport

मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश की वजह से सड़क परिवहन तो प्रभावित हुआ ही है, लेकिन इसका असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है. बीते सोमवार से हो रही तेज बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे संचालन को 02:22 से 03:40 घंटे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. 

मुंबई में भारी बारिश के चलते रद्द हुई उड़ानें

भारी बारिश को देखते हुए मुंबई आने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया. कम दृश्यता के कारण रनवे पर परिचालन गतिविधियां एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहीं और 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं. वहीं सीएसएमआईए ने यात्रियों की सहायता करने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए टर्मिनलों पर हवाईअड्डा कर्मियों को तैनात किया है. 

IMD का अनुमान

इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीएसएमआईए ने अतिरिक्त बैठने की जगह और पानी की भी व्यवस्था की है. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी स्थानीय अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क में है और उनकी तरफ से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से जुड़ें और हवाई अड्डे पर आगमन से पहले शेड्यूल की जांच कर लें. उनका कहना है कि यात्रियों, कर्मचारियों और भागीदारों की सुरक्षा और भलाई उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

ये उड़ानें हुईं रद्द

6E: आगमन: 22 and प्रस्थान: 20
AI: आगमन: 03 and प्रस्थान: 03
9I: आगमन: 01 and प्रस्थान: 01

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भी भरा है इसकी वजह से लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हुई है. सेंट्रल रेलवे पर कर्जत-खोपोली, कसारा से सीएसएमटी लोकल ट्रेनें केवल ठाणे तक चल रही हैं और आगे रद्द कर दी गई हैं. भांडुप स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इससे सेंट्रल रेलवे लाइन प्रभावित हुई है. वहीं कुर्ला-मानखुर्द स्टेशन पर भी रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण हार्बर रूट की लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में मुंबई समेत पूरे राज्य में और भारी बारिश की संभावना जताई है. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement