महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ठग ने यूपी पुलिस का अफसर बनकर कारोबारी को लाखों रुपये का चूना लगा दिया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि लखनऊ में पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात होने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 66 साल के दुकान मालिक को आपराधिक मामले में कार्रवाई से बचाने के बहाने 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.
आरोपी धोखेबाज ने 9 से 30 मई के बीच अलग-अलग मौकों पर ठाणे के बदलापुर के किराना व्यापारी से संपर्क किया. उसने दावा किया कि वो उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आलमबाग पुलिस स्टेशन का एक अधिकारी था.
बदलापुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उसके खिलाफ लखनऊ के पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसे उसे 18,02,999 रुपये देने होंगे.
जालसाज ने कथित तौर पर पीड़ित से अलग-अलग खातों में रकम जमा कराई. अधिकारी ने बताया कि बाद में जब पीड़ित ने लखनऊ पुलिस से पता किया तो पता चला कि उसके खिलाफ वहां कोई मामला दर्ज नहीं है.
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद बदलापुर पुलिस ने शनिवार को संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.