महाराष्ट्र के नवी मुंबई में गूगल मैप के गलत डायरेक्शन की वजह से हादसा हो गया. जिससे एक महिला अपनी कार लेकर खाई में गिर गई. घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. हालांकि, गनीमत यह रही कि महिला का समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया और उसकी जान बच गई.
पुलिस ने रविवार को बताया कि नवी मुंबई में एक महिला ने गूगल मैप्स पर दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी महंगी कार को गलत मोड़ पर मोड़ दिया. जिससे कार खाई में गिर गई. यह घटना शुक्रवार रात 1 बजे महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप के बेलापुर इलाके में हुई.
यह भी पढ़ें: रात का सन्नाटा और गूगल मैप की गाइडेंस... रेलवे ट्रैक पर कार लेकर पहुंच गया युवक , सामने आ गई मालगाड़ी
सैलून का व्यवसाय चलाती है महिला
बेलापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में अकेली सवार महिला ने गूगल मैप्स के निर्देशों के बाद बे ब्रिज जाने के बजाय गलत मोड़ ले लिया और ध्रुवतारा जेट्टी पहुंच गई. जिससे कार खाई में गिर गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में एक समुद्री सुरक्षा टीम, अपनी नाव और स्थानीय अधिकारियों की मदद से महिला को बचा लिया. अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के खारघर इलाके में सैलून का व्यवसाय चलाने वाली महिला अपनी कार से बेलापुर से उल्वे अपने घर जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ. महिला को हल्की चोट भी आई है. फिलहाल वह ठीक है.