भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर केदार जाधव ने मंगलवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. मुंबई में महाराष्ट्र के मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में जाधव पार्टी में शामिल हुए.
इस मौके पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'केदार जाधव हमारे नेशनल क्रिकेट प्लेयर रह चुके हैं. उनके बहुत फॉलोवर्स हैं, आज उन्हें भी अच्छा लगेगा कि विकसित भारत के लिए वह पीएम मोदी के साथ आए हैं. उन्होंने संकल्प लिया है कि वह देश के विकास के लिए, महाराष्ट्र के विकास के लिए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जो ज्यादा महत्वपूर्ण है.'
पिछले साल लिया था रिटायरमेंट
केदार जाधव घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. जाधव मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे चुके हैं.
केदार जाधव ने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले लिया था. केदार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
भारत के लिए खेले 73 वनडे मुकाबले
केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.60 रहा. केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशनल में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशल में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 27 विकेट भी लिए.
केदार ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में केदार जाधव ने 20.33 की औसत से 122 रन बनाए.