scorecardresearch
 

सिग्नल सिस्टम में आग से बंद हुआ मुंबई-दिल्ली रेल रूट, 130 ट्रेनें प्रभावित

पश्चिम मध्य रेलवे के सबसे बड़े जंक्शन इटारसी केसी केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दिल्ली मुंबई रेलमार्ग बंद हो गया. इससे कुल 130 ट्रेनें प्रबावित हुई हैं. इन ट्रेनों को भोपाल, जबलपुर, खंडवा और होशंगाबाद में खड़ा किया गया है.

Advertisement
X
Indian Train
Indian Train

पश्चिम मध्य रेलवे के सबसे बड़े जंक्शन इटारसी केसी केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दिल्ली मुंबई रेलमार्ग बंद हो गया. इससे कुल 130 ट्रेनें प्रबावित हुई हैं. इन ट्रेनों को भोपाल, जबलपुर, खंडवा और होशंगाबाद में खड़ा किया गया है.

आग की वजह से सिग्नल और ट्रैक बदलने के उपकरण जलकर खाक हो गए. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम खराब हो गया. फिलहाल ट्रेनों को मैनुअल पर चलाया जा रहा है जो खतरनाक है.

इटारसी रेलवे स्टेशन के मुबंई छोर पर स्थित सी केबिन में सुबह लगभग 7 बजे शार्ट सर्किट से उपकरणों के केबिल में आग लग गई. यहां से ही ट्रेनों की आवाजाही का संचालन किया जाता है. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग काफी भयावह थी. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, नगर पालिका एवं सीपीई की तीन दमकलों और अग्निशमन यंत्रों से ही आग पर काबू पाया जा सका.

मौके पर एडीआरएम सहित रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे. गाड़ियों की आवाजाही को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही थी.

Advertisement
Advertisement