मुंबई के पवई इलाके में 21 मंजिली इमारत की 14वीं और 15वीं मंजिल में शनिवार
को आग लग जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो
गए. मरने वालों में पांच ऐसे लोग थे, जो लोगों को आग से बचाने के लिए गए थे.
बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक, लेक होम सोसाइटी बिल्डिंग नं-3 में शाम छह बजे आग गई. दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन सात लोगों की मौत हो गई.
दमकलकर्मियों ने कम से कम चार लोगों को
सुरक्षित निकाल लिया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि और लोग इसमें फंसे
हैं या नहीं.
Out of the 7 that were killed in the fire, 5 were inside the lift
and in the common passages: PS Rahangdale pic.twitter.com/CuRumT5m6d
&
mdash; ANI (@ANI_news) June
6, 2015