भारतीय रेल ने केन्द्रीय और प्रादेशिक यूनिवर्सिटीज और आईआईटी, आईआईएम और आईआईएस जैसे इंस्टीट्यूट्स में रेल संबंधी रिसर्च के लिए फेलोशिप देने का फैसला किया है.
रेलवे बोर्ड सदस्य (स्टाफ) प्रदीप कुमार ने कहा कि फेलोशिप योजना केन्द्रीय और प्रादेशिक यूनिवर्सिटीज औरआईआईटी, आईआईएम और आईआईएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शुरू की जाएगी.
उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को आईआईटी, आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री की शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भी योजना शुरू की जाएगी.
उन्होंने बताया कि आईआईटी चेननई, आईआईटी कानपुर और आईआईटी रूड़की में रेलवे अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना हेतु जल्दी ही सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा.
-इनपुट भाषा