
मुंबई के गिरगांव स्थित एक गोदाम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. इससे पहले कि लोग आग को बुझाते, गोदाम के बाहर पार्क की गई करीब 12 से 14 गाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे वहां खड़ी 6 कार, 7 बाइक-स्कूटर और 1 ऑटो रिक्शा धू-धूकर जल गए. उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्थानिक लोगों ने जानकारी देते हुए बताया गोदाम में न जाने कैसे आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने बाहर पार्क किए गए वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को गली पतली होने के चलते कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
अधिकारियों ने ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. जिन्होंने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गोदाम कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ था. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. आग लगने की वजह पटाखा भी हो सकती है.