देशभर में पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ा है. विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से अब पब्लिक परिवहन हो या निजी वाहन हो, हर जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है और लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना भी रहे हैं. वहीं, पर्यावरण को बचाने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की भूमिका पिछले कुछ सालों में बढ़ी है.
मुंबई के समुद्र में चलेगी इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफ़ी ध्यान दिया जा रहा है. खासकर पब्लिक परिवहन में बसों को इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील करने की प्रक्रिया जारी है और अब मुंबई के समुद्र में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाना है. इसी कड़ी में मुंबई में अगले महीने से समुद्र मार्ग पर इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी चलेगी.
दिसंबर से शुरू होगी इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी
मुंबई के ट्रांसपोर्ट संरचना में पिछले कुछ सालों में बड़े बदलाव देखे गए हैं. इस बड़े बदलाव में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफ़ी बड़ा योगदान रहा है. मुंबई में इलेक्ट्रिक टैक्सी दिसंबर महीने से शुरू होने जा रही है. ये टैक्सी दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से नवी मुंबई मार्ग पर बेलापुर के बीच चलाई जानी है.
ये हैं खूबियाां
ये टैक्सी इन्फिनिटी हार्बर सर्विस द्वारा चलाई जाएगी. जिसमें अभी तक़रीबन 4 नाव बनाई जा रही हैं. इनमें से 2 का टेस्ट रन गोवा और 2 का कोच्चि में किया जा रहा है. वहीं, ये वॉटर टैक्सी 24 सीट वाली टैक्सी होगी. इस एक वॉटर टैक्सी की कीमत लगभग 2.8 करोड़ रुपये है. समुद्र के अंदर ये इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी तक़रीबन 12 समुद्री मील तक की रफ़्तार से आगे बढ़ सकती है. ये टैक्सी एक बार चार्ज करने पर लगातार चार घंटे तक चल सकती है.
नवी मुंबई की यात्रा होगी आसान
वॉटर टैक्सी के शुरू होते ही यात्रियों के लिए मुंबई तक का रास्ता और भी आसान हो जाएगा. इस वॉटर टैक्सी से नवी मुंबई के बीच की यात्रा एक घंटे में पूरी होगी. वहीं, इस टैक्सी के शुरू होने के बाद लोगों को काफ़ी और सहूलियत मिलेगी और यात्रा के लिए एक और विकल्प भी मिलेगा.